कहते हैं ओवरकॉन्फिडेंस किसी को भी डुबा सकता है. बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुईं आकांक्षा पुरी के लिए ऐसा कहा जा सकता है.
एविक्ट हुईं आकांक्षा
प्रीमियर नाइट में आकांक्षा ने खुद को परफेक्शनिस्ट दिखाकर सबकी वाहवाही लूटनी चाही. लेकिन हुआ उसके अपोजिट. उनकी फेकनेस सबने पकड़ ली थी.
बस यहीं से शुरू हुआ आकांक्षा का बीबी हाउस में स्ट्रगल. पूरा घर उन्हें बीते 2 हफ्तों में समझ नहीं पाया था. सबको वो फेक पर्सनैलिटी लगीं.
फिर चाहे शो में टिके रहने के लिए उनका जैद हदीद को किस करना हो या कम खाना दिए जाने पर हंगामा कर रोना धोना मचाना.
आकांक्षा होस्ट सलमान खान और बिग बॉस दोनों के निशाने पर रहीं. एक्ट्रेस से सबसे बड़ी गलती ये हुई कि इतना सब होने के बाद भी उनका गेम बदला नहीं.
दूसरे हफ्ते में आकांक्षा ने जैद संग लिपलॉक कर रही सही कसर पूरी कर दी. उनके इस एक्ट के लिए सलमान ने देशवासियों से माफी मांगी.
सोशल मीडिया पर आकांक्षा को ट्रोल किया गया. इसे सभ्यता के खिलाफ बताया गया. नतीजा ये हुआ कि कम वोट्स की वजह से वो बाहर हो गईं.
टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस की शो में ऐसी जर्नी रहेगी ये किसी ने सोचा नहीं था. फैंस को लगा था वो जीतकर ही लौटेंगी.
आकांक्षा ने इससे पहले मीका का स्वयंवर शो जीता था. ग्रैंड प्रीमियर वाले दिन इसे लेकर उनका कॉन्फिडेंस भी झलका था.
लेकिन बिग बॉस का खेल समझने से वो चूक गईं. हेटर्स एक्ट्रेस की फेकनेस से छुटकारा मिलने पर खुश हैं.