बिग बॉस से बाहर हुईं आकांक्षा पुरी! जैद संग लिपलॉक ने बिगाड़ा खेल, किया एलीमिनेट?

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है.

आकांक्षा हुईं एविक्ट

इस हफ्ते तीन लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे. इसमें अभिषेक मलहान, आकांक्षा पुरी और जिया शंकर थीं.

बिग बॉस फैन क्लब के मुताबिक खबर आ रही है कि आकांक्षा पुरी घर से बाहर हो गई हैं.

हालांकि, अभी तक बिग बॉस मेकर्स की ओर से इसपर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आकांक्षा की क्लास लगाई. जैद संग लिपलॉक पर सलमान ने कहा कि जो करना है बाहर जाकर करो, मेरे शो में नहीं. 

देखा जाए तो आकांक्षा पुरी का जैद संग लिपलॉक वीडियो जो वायरल हुआ था, वह भी उन्हें नहीं बचा सका.

शो में जिस तरह से आकांक्षा ने खेल खेला, उससे भी वह अपनी फैन फॉलोइंग नहीं बढ़ा पाईं. 

दर्शकों के सामने आकांक्षा एक फेक कंटेस्टेंट के रूप में ही सामने आई थीं. 

घरवाले भी इन्हें फेक का ही टैग देते थे. हालांकि, टास्क में इनकी परफॉर्मेंस अच्छी नजर आती थी.