29 May 2025
Credit: Instagram
आकांक्षा ने मीका दी वोटी और बिग बॉस में अपनी लिप किस से खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद हाल ही में उनका नाम भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव संग जोड़ा गया.
आकांक्षा ने खेसारी संग कई भोजपुरी गाने किए. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जहां वो एक्टर संग अश्लील तरीके से वर्कआउट करती दिखीं.
दोनों की नजदीकियां देख माना गया कि आकांक्षा शादीशुदा खेसारी को डेट कर रही हैं. इस बारे में आकांक्षा ने अब चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फिल्मी ज्ञान से बात की.
आकांक्षा ने अफेयर या वीडियो पर सीधी बात न करते हुए अपनी बढ़ाई की और कहा कि मेरी वजह से वहां की इंडस्ट्री को कितनी लाइमलाइट मिली.
आकांक्षा बोलीं मैंने उस चीज को इस तरीके से लिया कि मैं यहीं काम कर रही हूं, मैं मुंबई की ही आर्टिस्ट हूं. मैंने भोजपुरी में मुश्किल से चार गानें किए हैं. वो भी किसी और की मूवी के प्रमोशनल सॉन्ग्स किए हैं.
मैंने जो काम किया वो उन मूवीज से ज्यादा वायरल हुए उनका बज क्रिएट हुआ. मेरी इंस्टाग्राम स्टोरीज की वजह से ऐसा हुआ. आप सोचिए, मेरी इंस्टा स्टोरी ने 15 दिनों में इतना बज क्रिएट किया जो लोग इतने सालों में नहीं कर पाए.
तो आपको मुझे इसका क्रेडिट तो देना चाहिए. क्योंकि आखिर में मैं हमेशा उनके लिए एक फॉरिनर या आउटसाइडर ही रहूंगी.
आकांक्षा ने आगे कहा- प्यार तो मुझे वहां से जरूर बहुत सारा मिला लेकिन आगे काम तो मैं अपने लोगों के बीच ही करना चाहती हूं.
बता दें, आकांक्षा बिग बॉस ओटीटी में विदेशी मॉडल जैद संग अपने लिपलॉक को लेकर भी चर्चा बटोर चुकी हैं. उन्हें होस्ट सलमान खान से फटकार भी पड़ी थी.