आकांक्षा पुरी ने खरीदी करोड़ों की कार, यूजर्स बोले- खेसारी भैया का है कमाल

10 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का सपना पूरा हो गया है. उन्होंने नई करोड़ों की लग्जरी कार खरीदी है. 

आकांक्षा की नई कार

आकांक्षा ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो अपनी नई गाड़ी के आसपास इतराते हुए, जश्न मनाती दिखीं. 

आकांक्षा ने वीडियो शेयर कर लिखा- आखिरकार ये हो गया. नया साल मुबारक तो अब हुआ है. 

आकांक्षा ने लैंड रोवर की डिफेंडर कार खरीदी है, इसकी कीमत 1 से 2.5 करोड़ तक की बताई जाती है. 

आकांक्षा की खुशी में फैंस भी खुश हो रहे हैं. वहीं कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में इतना पैसा मिल जाता है क्या?

दरअसल, आकांक्षा इन दिनों भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ बैक-टू-बैक कई गानें कर रही हैं. 

जल्द ही वो भोजपुरी फिल्म रिश्ते के गाने लोहा गरम में भी खेसारी संग नजर आने वाली हैं, ये 14 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होगी. 

ऐसे में यूजर्स कमेंट कर आकांक्षा को भोजपुरी इंडस्ट्री का उभरता सितारा बता रहे हैं और लिख रहे हैं- जो बॉलीवुड में नहीं हो पाया भोजपुरी सिनेमा में आकर हो गया.

बता दें, आकांक्षा मीका दी वोटी रिएलिटी शो जीत चुकी हैं. वो बिग बॉस ओटीटी 2 का भी हिस्सा रही थीं.