बिग बॉस में बड़ा बवाल हो गया है. अरे अरे, घबराने की जरूरत नहीं है, कोई लड़ाई नहीं हुई है. बल्कि kiss पर हंगामा बरपा है.
आकांक्षा ने जैद को किया kiss
शो में एक टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी ने दुबई के मॉडल जैद हदीद को kiss किया है. 30 सेकंड तक कैमरे के सामने उनकी ये kiss चलती रही.
हालांकि इस दौरान घरवाले काफी अनकंफर्टेबल फील कर रहे थे. सबसे ज्यादा हैरानी भरा रिएक्शन पूजा भट्ट का था. वो दोनों को बस करने को कहती हैं.
सोशल मीडिया पर इस किसिंग सीन को ट्रोल किया जा रहा है. जैद और आकांक्षा ट्रोल हो रहे हैं. वहीं बीबी फैनक्लब के मुताबिक, आकांक्षा kiss करने के बाद डरी हुई हैं.
एक्ट्रेस को इस बात का डर है कि सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे. उनका कहना है ऐसा उन्होंने बस टास्क की वजह से किया.
फैनक्लब का दावा है आकांक्षा पुरी ने बिग बॉस हाउस में मनीषा रानी से कहा- सलमान सर मेरी बैंड ना बजा दें.
वो कहती है- सच्ची बोलूं उस टाइम मैंने यही सोचा था जैसे कोई मूवी में सीन मिला है मुझे और kiss करना है.
आकांक्षा ही नहीं फैंस को भी उनके और जैद के लिपलॉप पर सलमान खान के रिएक्शन का इंतजार है.
ये किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. वैसे kiss करने के बाद जैद ने घरवालों से कहा कि आकांक्षा बैड किसर हैं.