30 सेकंड किया Liplock, आकांक्षा तोड़ेंगी रिकॉर्ड! एक्टर बोला- करेंगी 1 मिनट का Kiss

2  August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा और जैद हदीद के बीच हुई 30 सेकंड की kiss से तो वाकिफ होंगे. एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था.

किसिंग पर ट्रोल हुईं थीं आकांक्षा

लोगों ने आकांक्षा के लिपलॉक को मुद्दा बनाया, लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये कभी इश्यू नहीं रहा. उनके मुताबिक, ये उनकी प्रोफेशनल kiss थी. वहां कुछ भी पर्सनल नहीं था. 

आकांक्षा की 20 जुलाई को वेब सीरीज हनी ट्रैप स्कवॉड रिलीज हुई थी. इसके को-एक्टर करणवीर बोहरा संग एक्ट्रेस को पैपराजी ने स्पॉट किया. 

इस दौरान बड़ा ही मजेदार किस्सा हुआ. एक फोटोग्राफर ने आकांक्षा से सीरीज में उनके रोमांस पर बात की. फिर जैद संग उनकी किसिंग पर सवाल किया.

इसका करणवीर बोहरा ने जवाब दिया. एक्टर ने कहा- उसे भूल जाओ, अब होगा 1 मिनट का kiss. आकांक्षा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगी.

इस पोस्ट पर लोगों ने इंटरेस्टिंग कमेंट्स किए हैं. किसी ने लिखा- बस बस यहां मत शुरू हो जाना. करण का आकांक्षा को टीज करने का अंदाज फैंस को पसंद आया.

एक शख्स ने आकांक्षा को यहां भी ट्रोल किया. उसने लिखा- अब एक्टिंग के नाम पर kiss होगी और ये टैलेंट माना जाएगा. करणवीर की ओवरएक्टिंग को भी लोगों ने ट्रोल किया.

यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- आकांक्षा को जल्दी हटाओ वहां से वरना वो तुमको भी kiss कर लेगी. कईयों ने आकांक्षा को बिग बॉस में लौटने को कहा.

आकांक्षा की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो, वो घर में कमजोर दिखीं. उनका गेम प्लान किसी को समझ नहीं आया. तभी वो जल्दी एविक्ट हो गईं.