भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमा पहुंचा है. हर कोई उनके अचानक फांसी लगा लेने की खबर से शॉक में है.
एक्ट्रेस के दोस्तों का ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आकांक्षा ने ऐसा क्यों किया? वहीं कुछ बाद में संवेदनाएं जाहिर कर रहे लोगों की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं.
आकांक्षा के साथ काम कर चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट कर सवाल उठाए हैं. आत्महत्या की इस खबर ने उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.
पूनम ने लिखा- जब तक आप जिंदा हो, आपको कोई खुश नहीं देख सकता है. आपको आगे बढ़ते नहीं देख सकता. आप क्यों खुश हो, क्यों आगे हो, क्यों इसके साथ हो...क्यों उसके साथ हो, क्या हो, क्यों हो, कहां हो, सब पूछते हैं.
'पर जिंदगी में कैसे हो, क्या तकलीफें हैं, कोई जानना नहीं चाहता है. और अगर किसी ने दोस्त बनकर जान भी लिया तो बस, भाई साहब अगले दिन पकौड़े चाय के साथ इवनिंग स्नैक्स में आपकी बातों पर चर्चा शुरू हो जाती है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ना कोई दोस्त होता है इंडस्ट्री में, ना प्यार, सब दिखावा है. आपके इस दुनिया से जाने के बाद सबको चिंता होती है और सब एक ही डायलॉग देते हैं...
'...काश बात किया होता. नकली दुनिया....नकली लोग. पर इस दुनिया के फेक लोगों का नहीं सिर्फ अपने मां बाप फैमिली का सोचना चाहिए.'
इसी के साथ पूनम ने 'आत्महत्या ही जवाब नहीं है' का हैशटैग दिया. एक्ट्रेस की इन बातों पर कई भोजपुरी स्टार्स भी अपनी सहमति जता रहे हैं.
यामिनी सिंह ने कहा- सही कहा पूनम, सब एक के चले जाने का बहाना बना कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लेकिन ये भड़ास निकालने के लिए किसी का जाना क्यों जरूरी है, लड़कियों ने अपनी कीमत खुद ही कम की है.