'शो के नाम पर लड़कियों के उतरवाए कपड़े' एजाज खान के शो पर भड़के यूजर्स- बंद करो

1 MAY 2025

Credit: Instagram/ You Tube SS

रिएलिटी शोज में अक्सर कोई न कोई ऐसा विवाद खड़ा हो जाता है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ जाती है. इन दिनों हाउस अरेस्ट इस गुस्से का शिकार हो रहा है. 

एजाज के शो पर उठी उंगली

लेकिन ये हाउस अरेस्ट शो है क्या और क्यों इसपर विवाद गहरा रहा है? आइये आपको बताते हैं. ये रिएलिटी शो उल्लू एप पर स्ट्रीम किया जाता है, जहां 18+ कंटेंट की भरमार है. 

हाउस अरेस्ट रिएलिटी शो को बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे एजाज खान होस्ट कर रहे हैं. ये शो भी बिग बॉस जैसी ही थीम पर निकाला गया था. लेकिन ये अब एडल्ट रूप ले चुका है. 

जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है, कंटेस्टेंट्स को एक जेलनुमा घर में लॉक किया गया है, जिनका बाहरी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं है. आपस में भिड़ाने के लिए उन्हें दो ग्रुप्स में डिवाइड कर दिया गया है. 

शो में एडल्ट शोज कर चुके कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज हैं, जिनका जेल से भी नाता रहा है. इममें गहना वशिष्ठ भी शामिल हैं. वो गंदी बात सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं और विवादों की वजह से जेल भी जा चुकी हैं. 

इन दिनों शो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जहां चैलेंज के नाम पर फीमेल कंटेस्टेंट्स सरेआम अपने अंडर गार्मेंट्स उतारती दिखती हैं. 

वहीं एजाज खान धड़ल्ले से इंटीमेसी पोजिशन्स डिस्कस करते दिखे, तो कुछ से वो इसका एक्ट तक कराते नजर आ रहे हैं. ये देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसे बंद करने की मांग की जा रही है.

यूजर्स क्लिप शेयर कर लिख रहे हैं कि ये भारतीय संस्कृति को खत्म करने की साजिश है. आखिर ये कैसा शो है जहां खुलेआम गंदगी परोसी जा रही है. इसे बंद करे सरकार.

बता दें, शो के होस्ट एजाज 2021 में ड्रग्स केस में जेल जा चुके हैं. उनकी पत्नी भी हाल ही में रिहा हुई हैं. उनपर भी यूजर्स जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.