23 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काजोल का किसपर फूटा गुस्सा? पोस्ट कर बोलीं- बुजदिल और घटिया लोग...

किस पर भड़कीं काजोल

काजोल उन एक्ट्रेसज में हैं, जो अपने दिल की बात कहने से बिल्कुल भी हिचकती नहीं हैं. वो अक्सर ही खिलखिलाती रहती हैं.

लेकिन हमेशा हंसती मुस्कुराती रहने वाली काजोल को इस बार बेहद गुस्सा आ गया है. उनके हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी से तो ऐसा ही लगता है. 

काजोल ने दो स्टोरी पोस्ट की. एक में उन्होंने लिखा- आज की सच्चाई- मेल हो या फीमेल, दोनों ही जेंडर में अपने तरह के बुजदिल और घटिया लोग होते हैं. 

'तरीका ये है कि, उनकी योग्यता या उनकी अयोग्यता को देखने के लिए उनके जेंडर के नाम पर अंधा नहीं होना चाहिए.'

दूसरी स्टोरी में काजोल ने लिखा- गुडबाय सिर्फ उनके लिए होता है, जो अपनी आंखो से किसी को प्यार करते हैं, दिल से नहीं. 

'लेकिन जो लोग अपने दिल और आत्मा से किसी को प्यार करते हैं, उनके लिए इस दुनिया में अलग होने जैसी कोई चीज नहीं है.'

काजोल के इस पोस्ट को देख फैंस भी चकरा गए हैं. हर कई कयास लगा रहा है कि आखिर क्या वजह हो सकती है, जो एक्ट्रेस इतनी गुस्सा हैं. 

क्योंकि ऐसा कम ही होता है जब काजोल किसी बात पर भड़की हों. पिछले दिनों ही एक्ट्रेस को टाइट ड्रेस पहनने के नाम पर ट्रोल भी किया गया था. 

हाल ही में काजोल ने अपनी बेटी निसा का 20वां जन्मदिन मनाया था. इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक्ट्रेस बैकग्राउंड में गाना गा रही थीं.