7 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऑफ व्हाइट साड़ी, माथे पर लाल बिंदी, काजोल के ट्रेडिशनल लुक हैं खूबसूरत

फैंस के सिर चढ़ा काजोल का जादू

काजोल ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी एक्टिंग के तो लोग कायल हैं ही, साथ ही उनकी अदाओं पर भी लाखों मर मिटते हैं. 

उनकी हर फोटो पर फैंस जमकर तारीफें करते हैं. काजोल की लेटेस्ट तस्वीरों पर भी उनके चाहने वाले खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

काजोल ऑफ व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. डीप वी नेक ब्लाउज उनके स्टाइल को लाजवाब बना रहा था. 

काजोल ने बड़ी सी लाल बिंदी लगाई हुई थी, कानों में छोटे से झुमके पहने थे. वहीं सिंपल मेकअप किया हुआ था. 

काजोल के चेहरे की चमक और सादगी भरी खूबसूरती ने सभी को अपना दीवाना बना दिया. 

काजोल की प्यारी सी स्माइल पर फैंस फिदा नजर आ रहे हैं. कमेंट कर यूजर्स उन्हें सुंदरता की मूरत बता रहे हैं. 

काजोल ने फोटोज पोस्ट कर सभी को होली की बधाई दी और लिखा- ''होली त्योहार है रंगों का…मस्ती और मोहब्बत के ढंगों का...''

''बुराई पे नेकी की जीत का…इंसानियत, शराफ़त और प्रीत का…तो आइए खेलें होली…बोलके प्रेम की बोली…होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.''

सच में काजोल एवरग्रीन ब्यूटी हैं. एक्ट्रेस की फोटोज ने आपके भी होश उड़ा ही दिए होंगे!