साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस, काजोल हर आउटफिट में कमाल ही लगती हैं. उनकी फोटोज देखते ही देखते वायरल हो जाती है.
काजोल की लेटेस्ट फोटोज फैंस के बीच धूम मचा रही हैं. ब्लैक जम्पसूट और येलो रफल टॉप में एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बन रहा है.
काजोल ने बाल सिग्नेचर स्टाइल में खुले हैं. उन्होंने स्मोकी आई मेकअप किया है. साथ ही हाई ब्लैक हील्स मैच किए हैं.
काजोल की अदाएं देख हर कोई दीवाना हो रहा है. कमेंट बॉक्स में फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
यूजर्स कह रहे हैं- ये कहां से 48 की लगती हैं, इतनी ब्यूटीफुल. प्लीज रुक जाओ मैम, आप तो धड़कने ही बढ़ा देती हो.
काजोल की गिनती बॉलीवुड की सबसे बिंदास और बबली गर्ल के तौर पर होती है. वो आज भी सबकी फेवरेट हैं.
एक्ट्रेस 48 साल की हैं, लेकिन इस उम्र में भी कई यंग एक्ट्रेस को अपने लुक्स से मात देती हैं.
फोटोज पोस्ट कर काजोल ने कैप्शन लिखा- क्या आपको पता है बम्बल बी फिजिक्स के सारे कानून तोड़ कर उड़ती है? क्योंकि उसे खुद पर पूरा विश्वास है.
काजोल ने लिखा - आप भी बम्बल बी बनें. कोई आपको रोक नहीं सकता है. भीड़ की सुनना बंद करो.
kajol ajay devgn wife age