17 July 2025
Credit: Credit Name
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में 'सन ऑफ सरदार 2' की टीम प्रमोशन के लिए पहुंचेगी. सेट पर खूब धमाल होने वाला है.
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन गेस्ट बनकर आए. हमेशा चुप रहने वाले अजय ने कपिल को खूब ट्रोल किया.
वो बेबाक नजर आए. कपिल ने एक फैन का मैसेज पढ़ते हुए कहा क्यों एक्टर कॉमेडी शो में जाकर सीरियस हो जाते हैं?
अजय ने जवाब में कहा कि उन्हें फिल्मों में कॉमेडी करने के पैसे मिलते हैं. लेकिन कपिल के शो में चेक उनके नाम के बनते हैं.
अजय ने सिद्धू को भी ट्रोल किया. कपिल के घटे वजन पर अजय ने कहा- तूने इतना वेट लॉस किया है कि तेरी नाक का भी वजन घट गया है.
कॉमेडियन ने कहा कि रवि किशन हर रात को सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. इसपर अजय ने चुटकी ली.
उन्होंने कहा- आदमी जितना गिल्टी होता है उतना ज्यादा पैर छूता है. अजय की ये बातें सुनकर रवि किशन की हंसी नहीं रुकती है.
शो का प्रोमो काफी धमाकेदार है. फैंस का कहना है ये एपिसोड देखकर मजा आने वाला है. वो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बात करें फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की तो, ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट सुपरहिट हुआ था.