इतना बड़ा हो गया अजय-काजोल का बेटा, स्टार्स के बीच लूटी लाइमलाइट, फैंस बोले- छोटा सिंघम

8 Mar 2024

Credit: Instagram

7 मार्च को मुंबई में अजय देवगन स्टारर फिल्म शैतान का प्रीमियर रखा गया. प्रीमियर इवेंट पर इंडस्ट्री के कई दिग्गज स्टार्स की एंट्री हुई.

युग ने लूटी लाइमलाइट

पर सितारों से सजी महफिल में सबकी निगाहें अजय देवगन और काजोल के बेटे युग पर जा टिकीं. 

शैतान प्रीमियर पर बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन बेटे युग के साथ पहुंचे थे. बहुत कम ऐसा होता है, जब युग अपने पापा के साथ कहीं घूमते-फिरते देखे जाते हैं.

 फिल्म प्रीमियर पर जब युग ने डैडी कूल अजय देवगन के साथ एंट्री ली, तो फैंस उनकी मासूमियत पर दिल हार बैठे.

बड़े-बड़े स्टार्स के बीच छोटे से युग बिल्कुल किसी हीरो की तरह महफिल में छा गये. युग और अजय देवगन को साथ देखकर फैंस अपना एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाए.

एक फैन ने लिखा- छोटा सिंघम. दूसरे ने लिखा- हमारी तो नजरें युग से नहीं हट रहीं. अन्य फैन ने लिखा- ये बिल्कुल अपने पापा की कॉर्बन कॉपी है. कुछ फैंस ने लिखा- युग जल्दी बड़ा हो रहा है.

युग को ढेर सारे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. बता दें कि अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.