सिंघम अगेन फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है. एक्टर का अंदाज बेहद इंटेंस है.
पोस्टर में अजय बेहद भयंकर एक्सप्रेशन देते हुए दिख रहे हैं. वहीं उनके चेहरे के साथ बब्बर शेर की झलक भी दिख रही हैं.
फोटो पोस्ट कर अजय ने लिखा- वह पराक्रमी है. वह शक्ति है. वह खतरा है. वह ताकत है. फिर दहाड़ेगा सिंघम!
वहीं डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस लुक को शेयर कर लिखा- शेर आतंक मचाता है. और जख्मी शेर तबाही. वापस आ गया है सबका फेवरेट पुलिसवाला बाजीराव सिंघम.
फैंस अजय के इस खतरनाक लुक को देख बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं. कमेंट कर हर कोई एक्टर को फायर बता रहा है.
कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा- अब तो इंतजार नहीं होता. वहीं एक और ने लिखा- दहाड़ देख रहे हो. सुपर डुपर हिट है ये.
इससे पहले सिंघम अगेन से करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.
सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में डायरेक्टर ने अपनी अभी तक की सभी फिल्मों के पुलिसवालों का शामिल किया है.
सिंघम फ्रेंचायजी की शुरुआत अजय देवगन के साथ 2011 में हुई थी. सिंघम अगेन 15 अगस्त को आजादी के दिन रिलीज की जाएगी.