महाशिवरात्रि पर दिखा अजय देवगन पर महाकाल प्रेम, की आरती, Photos
अजय ने की आरती
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं. अजय अक्सर महाकाल की शरण में जाते हैं. अब शिवरात्रि के मौके पर उनकी फोटोज सामने आई हैं.
तस्वीरों में अजय देवगन महा आरती करते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अपनी फिल्म 'भोला' के बनारस शूट पर उन्होंने ये सीन फिल्माया था.
अजय कहते हैं कि इस सीन को फिल्माते हुए उन्हें ऐसा जादू महसूस हुआ था जिसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते.
अजय कहते हैं कि सभी ने जब 'हर हर महादेव' का नारा लगाया तो उन्हें एक दिव्य शक्ति अपने इर्द-गिर्द महसूस हुई थी. इसीलिए आज महाशिवरात्रि के दिन वो इस बेहतरीन फ्रेम को शेयर कर रहे हैं.
अजय देवगन जल्द ही फिल्म 'भोला' में नजर आने वाले हैं. उनकी इन नई तस्वीरों को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.
फैंस अजय देवगन को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही उनकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
अजय देवगन महाकाल के बड़े भक्त हैं. उन्हें अक्सर मंदिरों में दर्शन के लिए जाते देखा जाता है.
कुछ समय पहले अजय काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे. एक्टर के सीने पर महादेव का टैटू भी बना हुआ है.
फिल्म 'भोला' की बात करें तो ये 30 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ तब्बू और दीपक डोबरियाल होंगे.