kajol 2 1

पत्नी काजोल संग लंच डेट पर अजय, बच्चे भी दिखे साथ, फैमिली फोटो Viral

AT SVG latest 1

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

KAJOL 4

अजय देवगन ने इंस्टा पर पत्नी काजोल और बच्चों संग फैमिली फोटो शेयर की है. जिसकी खूब चर्चा है.

काजोल की फैमिली फोटो

kajol 2 1

तस्वीर में काजोल, अजय देवगन, युग और निसा रेस्टोरेंट में बैठे हैं. उनके साथ एक और शख्स मौजूद है.

kajol

लेकिन ये कौन है इसकी जानकारी नहीं है. सभी कैमरा को पोज देते हुए स्माइल कर रहे हैं.

kajol and ajay devgn

ये फैमिली फोटो फैंस का दिल बना रही है. देवगन परिवार की ये खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

kajol 2 1

पिंक कार्डिगन में निसा देवगन स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर्स, लाइट मेकअप में उनके गॉर्जियस लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है.

312840333 3461158564115672 3476407461721405057 n

फोटो में निसा के बगल में उनके भाई युग हैं. दोनों भाई बहन का बॉन्ड साफ नजर आता है. युग अपने पापा की कार्बन कॉपी लग रहे हैं.

kajol 7 1

काजोल अपने हसबैंड अजय संग बैठी हैं और खिलखिलाते हुए पोज देती हैं. अजय हमेशा की तरह हैंडसम लगे.

ajay devgn

इस फोटो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन लिखा- फैमिली संग समय बिताने से ज्यादा कुछ पवित्र नहीं.

kajol 1 1

अजय का ये पोस्ट काजोल ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वो लिखती हैं- मैं इससे सहमत हूं, यादों को रिकॉर्ड किया जाना चाहिए.

KAJOL 1

काजोल की हालिया रिलीज सीरीज द ट्रायल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इससे खुश काजोल फिलहाल फैमिली संग वेकेशन पर हैं.