अजय देवगन ने इंस्टा पर पत्नी काजोल और बच्चों संग फैमिली फोटो शेयर की है. जिसकी खूब चर्चा है.
तस्वीर में काजोल, अजय देवगन, युग और निसा रेस्टोरेंट में बैठे हैं. उनके साथ एक और शख्स मौजूद है.
लेकिन ये कौन है इसकी जानकारी नहीं है. सभी कैमरा को पोज देते हुए स्माइल कर रहे हैं.
ये फैमिली फोटो फैंस का दिल बना रही है. देवगन परिवार की ये खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
पिंक कार्डिगन में निसा देवगन स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर्स, लाइट मेकअप में उनके गॉर्जियस लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है.
फोटो में निसा के बगल में उनके भाई युग हैं. दोनों भाई बहन का बॉन्ड साफ नजर आता है. युग अपने पापा की कार्बन कॉपी लग रहे हैं.
काजोल अपने हसबैंड अजय संग बैठी हैं और खिलखिलाते हुए पोज देती हैं. अजय हमेशा की तरह हैंडसम लगे.
इस फोटो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन लिखा- फैमिली संग समय बिताने से ज्यादा कुछ पवित्र नहीं.
अजय का ये पोस्ट काजोल ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वो लिखती हैं- मैं इससे सहमत हूं, यादों को रिकॉर्ड किया जाना चाहिए.
काजोल की हालिया रिलीज सीरीज द ट्रायल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इससे खुश काजोल फिलहाल फैमिली संग वेकेशन पर हैं.