24 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. इसका ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसमें वशीकरण की कहानी को देखा गया.
फिल्म में अजय देवगन एक बेबस बाप का रोल निभा रहे हैं, जो एक शैतान से अपनी बेटी को छुड़वाने की कोशिश कर रहा है. ये यही हॉरर मूवी है, जिसका ट्रेलर काफी जबरदस्त है.
'शैतान' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन ने खुलासा किया कि अपनी असल जिंदगी में पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस की है. एक्टर ने कहा, 'मैं लंबे वक्त से हॉरर फिल्म करना चाहता था.'
'मैंने पहले भूत में काम किया है. मुझे ऐसी फिल्में पसंद हैं क्योंकि काला जादू हर कल्चर में होता है. मैंने कई सुपरनेचुरल केस एक्सपीरिएंस किए हैं.'
एक्टर ने आगे कहा, 'हम पहले बाहर शूट किया करते थे जहां हमें कई पैरानॉर्मल एक्टिविटी फेस की थी. मेरे करियर की शुरुआत के 10-12 सालों में हमने ये बहुत देखा था.'
अजय देवगन ने ये भी कहा, 'मैंने ये बहुत एक्सपीरिएंस किया है. मुझे नहीं पता कि इसमें से कितना सच था और कितनी चीजें मेरे दिमाग का भ्रम. लेकिन मैं बहुत कम ही लोगों से मिला हूं जो इसमें विश्वास न करते हो.'
वो ये भी बोले कि 'जब हम अपने घर से निकलते हैं या बीमार पड़ जाते हैं तो पहली चीज हमारे दिमाग में आती है कि नजर लगी होगी. ये विश्वास सभी का है.'
फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और आर माधवन भी हैं. डायरेक्टर विकास बहल ने इसका निर्देशन किया है.