बॉलीवुड स्टार्स के फैंस अपने चहेते स्टार्स से जुड़ी कोई भी अपडेट लेने का मौका मिस नहीं करते हैं. चलिए इसी बात पर आपको पॉपुलर सेलेब्स की फूड हैबिट्स भी बता देते हैं.
सेलेब्स की फूड हैबिट
अजय देवगन को हैंडसेनेटाइज करने की आदत है. उन्हें हाथों से गंदी बदबू आने का फोबिया भी है. इसलिए वो खाना चम्मच या फिर फोर्क से खाना पसंद करते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट को दही खाना काफी पसंद है. इसलिए डिश कोई भी हो, वो साथ में दही लेना नहीं भूलतीं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा को आम के अचार के साथ गुलाब जामुन खाना काफी पसंद है.
सलमान खान गरम खाना खाने के शौकीन हैं. वहीं वो बचे हुए खाने में मक्खन और अचार मिलाकर उसे टेस्टी बनाना भी जानते हैं.
जितेंद्र उन सेलेब्स में हैं, जो फ्रेश फ्रूट को खूब एंजॉय करते हैं. शायद यही वजह है कि वो इस उम्र में भी इतने हेल्दी हैं.
टाइगर श्रॉफ सुबह नाश्ते में 8 से 12 अंडे खाते हैं. टाइगर जैसी फिटनेस चाहिए हो, तो संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे.
शाहिद कपूर कॉफी लवर हैं, वो दिनभर में 10 से 12 कप कॉफी पी जाते हैं.
शाहरुख खान को सुकून से खाना पसंद है. इसलिए जब वो खाना खाने बैठें और कोई सेल्फी लेने आ जाए, तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है.
कुनाल कपूर बहुत अच्छे कलाकार हैं, लेकिन उन्हें प्लेट में खाना छोड़ने की बुरी आदत है.