माधुरी की खूबसूरती देख होश खो बैठे थे अजय, खुद को जलाया, आज भी है निशान

4 FEB 2023

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं, उनका चार्म आज भी बरकरार है. 

माधुरी पर फिदा थे अजय

यूं तो कई लोग उनपर फिदा हुआ करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस के चाहने वालों में से एक अजय जिसमें से एक अजय देवगन भी रहे हैं.

अजय ने ये किस्सा खुद शेयर किया. एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो इसका खुलासा करते दिखे. इस दौरान उनके साथ माधुरी भी मोजूद थीं.

अजय बोले- हम एक फिल्म कर रहे थे, ये रास्ते हैं प्यार के. मेरा सीन नहीं था उस वक्त तो मैं साइड में बैठा स्मोकिंग कर रहा था. 

तभी बाकी कास्ट के कुछ लोग आए, तो ये भी आईं और बैठीं. ये इतनी खूबसूरत लग रही थीं. तो मेरी नजर इनपर पड़ी. 

इसके बाद अजय ने अपने चिन का एक निशान बताते हुए कहा- मैं बात कर रहा था और इनको देख रहा था, तो गलती से मैंने सिगरेट उलटी पकड़ी और अपने चिन पर लगा लिया.

वो मार्क अभी भी है, वो जले का निशान है, जो अभी भी दिखता है. अजय की ये बात सुन माधुरी भी अय्यो का रिएक्शन देते हुए कहती हैं- ये मेरी याद लेकर अब भी घूम रहे हैं.

अजय के इस कन्फेशन से यूजर्स भी रिलेट कर पा रहे हैं और कह रहे हैं- माधुरी पर शायद ही किसी एक्टर को क्रश ना रहा हो. 

कई ने लिखा- माधुरी पर तो लड़कियां भी फिदा थीं, लड़कों की क्या बात. वहीं कुछ यूजर्स ने अजय की पत्नी काजोल को टैग कर लाफिंग इमोजी दी.