'पोर्न फिल्म कभी नहीं करूंगा', अजय का जवाब सुन छूटी काजोल की हंसी, इंटरव्यू में लगाए ठहाके

3 July 2025

Credit: @Kajol

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन सालों से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने अपने करियर में कई जोनर की फिल्मों में काम किया है.

क्यों छूटी काजोल की हंसी?

Credit: Yogen shah

कॉमेडी, रोमांस, एक्शन हो या हॉरर... हर जोनर में अजय ने अपनी छाप छोड़ी है. लेकिन क्या आप जानते हैं किस जोनर को एक्टर कभी नहीं करेंगे?

फरीदून शहरयार संग इंटरव्यू में काजोल और अजय देवगन ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे किए.

कपल ने रैपिड फायर राउंड खेला. जहां उनसे तीखे सवाल हुए थे. लेकिन अपने एक बोल्ड स्टेटमेंट से अजय इसमें बाजी मारते दिखे.

एक्टर से पूछा गया कि वो कौन सा फिल्म जोनर होगा जिसे वो कभी नहीं करना चाहेंगे? अजय ने बिना देर किए जवाब में कहा- पोर्न.

पति का ये जवाब सुनते ही काजोल जोर-जोर से हंसने लगीं. वो ठहाके लगाकर इंटरव्यू में हंसती हुई दिखाई दीं.

काजोल ने कहा ये जवाब देकर अजय रैपिड फायर राउंड जीत गए हैं. वो खिलखिलाते हुए कहती हैं- जीत गया. अजय भी मुस्कुराने लगे.

वर्कफ्रंट पर, अजय के प्रोडक्शन की हालिया रिलीज फिल्म मां है. इस हॉरर ड्रामा में काजोल ने काम किया है. मूवी को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है.