16 March, 2023 Photos: Instagram

लुक्स-मेकअप-कपड़ों पर ट्रोल होती हैं न्यासा, पापा अजय देवगन बोले- 'मुझे बहुत परेशान...'

बेटी की ट्रोलिंग पर क्या बोले अजय

अजय देवगन की बेटी न्यासा सबसे पॉपुलर स्टारकिड में शामिल हैं. अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से न्यासा कई दफा ट्रोल भी होती हैं. 

19 साल की न्यासा की ट्रोलिंग पर अब उनके पिता अजय देवगन ने रिएक्ट किया है.

एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने अपने बच्चों द्वारा ऑनलाइन फेस की जाने वाली निगेटिविटी पर बात की. 

वे कहते हैं- आपको उन्हें हर वक्त समझाना पड़ता है कि वो जो भी ऑनलाइन पढ़ते हैं उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है.

''आपकी ऑडियंस में ट्रोल्स का परसेंटेज कम है. मुझे नहीं पता ऐसी निगेटिविटी कैसे होती है. मैंने इसे इग्नोर करना सीखा है. बच्चों से भी यही करने को कहा है.''

''मुझे तो कभी कभी ये ही समझ नहीं आता कि वे लोग क्या लिखते हैं, इसलिए मैंने इसे खुद को परेशान नहीं करने दिया.''

न्यासा की ट्रोलिंग पर बोलते हुए अजय ने कहा- ये मुझे बहुत परेशान करता है क्योंकि आप इसे बदल नहीं सकते.

''आपको नहीं पता क्या करना है. क्योंकि बहुत बार ऐसी बातें लिखी जाती हैं जो सच नहीं होतीं.''

अजय देवगन इन दिनों अपकमिंग फिल्म भोला की वजह से चर्चा में हैं. मूवी 30 मार्च को रिलीज होगी.