11 July 2025
Credit: Yogen Shah, Youtube
अजय देवगन की नई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. हाल ही में इसका ट्रेलर भी लॉन्च हुआ जहां फिल्म की पूरी कास्ट शामिल थी.
Credit: Yogen Shah
अजय और पूरी कास्ट ने इस दौरान मीडिया के कई सारे सवालों का जवाब दिया. एक्टर से इस बीच फिल्म में उनके वायरल डांस सॉन्ग 'पहला तू दूजा तू' को लेकर भी सवाल किया गया.
Credit: Yogen Shah
अजय को गाने में अपने डांस स्टेप्स के लिए फैंस से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. जब एक्टर से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने वायरल हुक स्टेप को आखिर किस तरह परफॉर्म किया? क्या उनके आसपास के लोगों को भी परेशानी हुई?
Credit: Youtube
तो इसपर उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे लोगों का तो नहीं पता लेकिन मैं देखता हूं कि आप लोग मेरा काफी मजाक उड़ाते हैं. मगर मेरे लिए ये भी करना काफी मुश्किल है. मैंने कर दिया, उसका आप शुक्रगुजार कीजिए.'
Credit: Aajtak
अजय से पहले उनकी पत्नी एक्ट्रेस काजोल ने भी एक इंटरव्यू में उनके वायरल स्टेप्स पर रिएक्ट किया था. उन्होंने मजाक में कहा था, 'मुझे लगता है कि अजय देवगन हमारी फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट डांसर में से एक हैं.'
Credit: Instagram @ajaydevgn
'क्योंकि वो एकलौते हैं जो अपनी उंगलियों से नाच रहे हैं. पहले ऐसा होता था कि वो चलकर आते थे तो म्यूजिक उस हिसाब से बनता था. अभी सिर्फ उंगलियों से नाचकर दिखा रहे हैं. मुझे लगता है कि वो इस इंडस्ट्री में डांस के मामले में काफी स्मार्ट हैं.'
Credit: Instagram @ajaydevgn
बता दें, अजय देवगन को सोशल मीडिया पर 'पहला तू दूजा तू' गाने के अलावा उनके एक पुराने गाने बस तेरी धूमधाम है के लिए भी ट्रोल किया गया जिसमें वो सिर्फ खड़े होकर आराम से स्टेप कर रहे हैं.
Credit: Youtube
बात करें अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की, तो इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव जैसे एक्टर्स शामिल हैं. ये फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Credit: Instagram @ajaydevgn