51 की हुईं काजोल, पति अजय-बेटी निसा ने लुटाया प्यार, फैंस बोले- ये बेस्ट है

5 Aug 2025

Photo: Instagram/@kajol

बॉलीवुड की बबली ब्यूटी काजोल आज, 5 अगस्त को 51 साल की हो गई हैं. ऐसे में उन्हें अपने पति अजय देवगन और बेटी निसा देवगन से खास बधाई मिली हैं.

काजोल मना रहीं जन्मदिन

Photo: Instagram/@kajol

अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाने वाली काजोल को उनके पति और एक्टर अजय देवगन ने अपने अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अजय ने काजोल की कुछ फोटोज शेयर कीं. 

Photo: Instagram/@kajol

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पत्नी काजोल की मोनो क्रोम फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर पुरानी है, जिसमें काजोल अपनी उड़ती झुल्फें संभालती दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@ajaydevgn

उनकी खूबसूरती देखने लायक है. वहीं दूसरी लेटेस्ट तस्वीर है, जिसमें साड़ी पहने खड़ीं काजोल प्यार से मुस्कुरा रही हैं. फोटो के अजय ने लिखा, 'मैं बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन तुम फिर भी मुंह बनाओगी. तो हैप्पी बर्थडे फेवरेट.'

Photo: Instagram/@ajaydevgn

कुछ यूजर्स का कहना है कि अजय देवगन का काजोल को विश करने का अंदाज बेस्ट है. तो वहीं कई ने कमेंट सेक्शन में काजोल के GIF शेयर किए हैं. 

Photo: Instagram/@kajol

अजय के अलावा बेटी निसा देवगन ने भी मां काजोल को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी मम्मा का बर्थडे.

Photo: Instagram/@kajol

निसा देवगन की इंस्टा स्टोरी को काजोल ने शेयर किया और लिखा, 'लव यू बेबी गर्ल. वैसे तस्वीरों को देख कहना होगा कि इतने सालों में काजोल बिल्कुल नहीं बदलीं.

Photo: Instagram/@kajol

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'सरजमीन' में देखा गया था. इसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान थे. 

Photo: Instagram/@kajol