फोटो: इंस्टाग्राम
कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. और बेबी के आने के बाद उनकी और वत्सल सेठ की लाइफ पूरी तरह बदल चुकी है.
इशिता ने दिया बेटे को जन्म
बेबी की देखभाल इशिता और वत्सल मिलकर कर रहे हैं. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में इशिता देर रात बेबी को सुलाते दिख रही हैं. वहीं, वत्सल वीडियो शूट कर रहे हैं.
रात के साढ़े 3 बजे बेबी उठा हुआ है और सो नहीं रहा है. ऐसे में न्यू पेरेंट्स उसको सुलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
वत्सल ने वीडियो में दिखाया है कि गोद में रहने के बावजूद, वो भी इतनी देर रात बेबी सो नहीं रहा है.
वीडियो के बैकग्राउंड में वत्सल ने 'नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम' सॉन्ग डाला है.
फैन्स इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि जब बेबी होता है तो इस तरह वह कभी-कभी परेशान करता है.
एक फैन ने लिखा- वेलकम टू द बेबी वर्ल्ड. अक्सर बच्चे रात में नहीं, दिन में सोते हैं. ऐसा होता है.
वत्सल की आंखों में नींद भरी दिख रही है. पर फिर भी वह वीडियो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.