6 April 2025
Credit: Ishita Dutta
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता प्रेग्नेंट हैं. इशिता, 'दृश्यम' में अजय की बेटी के किरदार में नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर इशिता काफी एक्टिव रहती हैं.
इशिता तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं. जल्द ही नन्हे मेहमान का इस दुनिया में स्वागत करने वाली हैं. इशिता की ये प्रेग्नेंसी बाय चांस वाली रही है.
इशिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनका बेबी बंप तेजी से बढ़ रहा है. बेटा वायु प्री स्कूल जाने लगा है. पेरेंटिंग के 2.0 वर्जन में मैं एंटर हो चुकी हूं.
"दो ट्रायमेस्टर में मैंने बॉस की तरह काम किया. पर अब मेरी सुबहें काफी स्लो होने लगी हैं. मुझे ढेर सारा प्यार चाहिए होता है."
"मैं मानसिक रूप से नए मेहमान के आने को लेकर खुद को तैयार कर रही हूं. मुझे पता है कि इस बार मेरे पास क्या आने वाला है."
"काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मैं अपने मैजिकल मोमेंट को जल्द ही गले लगाने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रही हूं."