अजय देवगन की 'ऑनस्क्रीन बेटी' इशिता दत्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है.
इशिता का सिजलिंग अंदाज
इन तस्वीरों में मॉम-टू-बी इशिता वाइट एंड ब्लैक बैकलेस गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
32 साल की इशिता अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं. वो प्रेग्नेंसी फैशन गोल्स भी सेट करती नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. जहां ब्लैक एंड वाइट गाउन में मॉम-टू-बी इशिता दत्ता का सुपर ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है.
ब्रालेस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने कर्ली हेयर स्टाइल रखा है और साथ ही स्मोकी आई मेकअप किया है.
SaveInsta.App - 3137881109430361138_208966559
SaveInsta.App - 3137881109430361138_208966559
इशिता का ये बोल्ड अवतार देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. कमेंट बॉक्स में हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है.
इशिता का ये कोई पहला मैटरनिटी फोटोशूट नहीं है, वो इससे पहले भी इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स में कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं.
शादी के 6 साल बाद इशिता के घर नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं. उनके पति वत्सल सेठ हाल ही में आदिपुरुष में नजर आए थे.
पति वत्सल के साथ भी इशिता ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जो कि फैंस को खूब पसंद आया था.
ishita vatsal (1)
ishita vatsal (1)