356946559_998276567849375_5157675873359601776_n

प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस का किलर फोटोशूट, रिवीलिंग आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

AT SVG latest 1

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

356956500_813853363585637_1678307437166621540_n

अजय देवगन की 'ऑनस्क्रीन बेटी' इशिता दत्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है.

इशिता का सिजलिंग अंदाज

357295724_295622306267953_1896115814915391834_n

इन तस्वीरों में मॉम-टू-बी इशिता वाइट एंड ब्लैक बैकलेस गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.

357656016_3382931761966916_5105112935642391913_n

32 साल की इशिता अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं. वो प्रेग्नेंसी फैशन गोल्स भी सेट करती नजर आ रही हैं. 

356946559_998276567849375_5157675873359601776_n

हाल ही में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. जहां ब्लैक एंड वाइट गाउन में मॉम-टू-बी इशिता दत्ता का सुपर ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है.

ब्रालेस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने कर्ली हेयर स्टाइल रखा है और साथ ही स्मोकी आई मेकअप किया है.  

SaveInsta.App - 3137881109430361138_208966559

SaveInsta.App - 3137881109430361138_208966559

ishita13

इशिता का ये बोल्ड अवतार देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. कमेंट बॉक्स में हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है.

ishita duttanew

इशिता का ये कोई पहला मैटरनिटी फोटोशूट नहीं है, वो इससे पहले भी इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स में कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

ishita vatsal 3

शादी के 6 साल बाद इशिता के घर नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं. उनके पति वत्सल सेठ हाल ही में आदिपुरुष में नजर आए थे. 

पति वत्सल के साथ भी इशिता ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जो कि फैंस को खूब पसंद आया था. 

ishita vatsal (1)

ishita vatsal (1)