डेढ़ महीने की बेटी का रखा नाम, दिखाई झलक, शादी के 8 साल बाद दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस

27 July 2025

Photo: Instagram @ishidutta

‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस 10 जून को दूसरी बार मां बनी थीं.

खुशी से चहकी एक्ट्रेस

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता और उनके पति वत्सल सेठ ने बेटी का वेलकम किया था. अब करीब डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम रखा है. उन्होंने फैंस के साथ भी अपनी लाडली का नाम शेयर किया.

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता और उनके पति वत्सल सेठ ने अपने सोशल मीडिया पर एक एडोरेबल वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल का परिवार उनकी लाडली बेटी को कपड़े से बने झूले में झूला झुलाता दिखाई दे रहा है. 

Photo: Instagram @ishidutta

पीछे कई सारे बैलून लगे हैं. एक बैलून पर इशिता और वत्सल की लाडली का नाम लिखा है, जो है 'वेदा'.

Photo: Instagram @ishidutta

जी हां, कपल ने अपनी नन्ही राजकुमारी का नाम 'वेदा' रखा है. बेटी का नाम रिवील करते हुए इशिता और वत्सल काफी खुश नजर आए. 

Photo: Instagram @ishidutta

कपल ने अपनी प्रिंसेस की झलक भी दिखाई. दोनों लाडली संग हंसते-खिलखिलाते हुए पोज देते दिखे. हालांकि, उन्होंने अभी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता और वत्सल की पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. फैंस कपल की लाडली 'वेदा' को अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta

बता दें कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने साल 2017 में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद साल 2023 में कपल ने बेटे वायु का वेलकम किया था. अब दोनों बेटी के पेरेंट बनकर सुपर हैप्पी हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta