डिलीवरी से लग रहा एक्ट्रेस को डर, पति ने दिलाई थेरेपी, दबाए पैर, फ‍िर हुईं रिलैक्स

फोटोज- इंस्टाग्राम

 13 July 2023

इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली है. वो अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में हैं. इस बात ने उन्हें थोड़ा डरा भी दिया है. 

शादी के 6 साल बाद मां बनेंगी इशिता

लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनके पति वत्सल सेठ ने उनका पूरा ध्यान रखा है. वो पूरे वक्त इशिता के साथ ही रहे. 

वत्सल ने अपने काम से एक दिन का ऑफ लिया और पत्नी के साथ समय बिताया. इतना ही नहीं उन्होंने इशिता को स्पेशल थेरेपी भी दिलाई. 

इशिता ने डिलीवरी की तैयारियों के लिए एक डॉक्टर की हेल्प ली और जाना कि लेबर पेन के दौरान किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है. 

इस पूरे टाइम वत्सल पत्नी के साथ मौजूद रहे. उन्होंने इशिता को बॉडी मसाज दिया, पैर दबाए और उनकी सभी एक्सरसाइज में मदद की और चाय बनाकर भी दिया. 

इशिता ने कुछ दिन पहले ही पति वत्सल के लिए वीडियो पोस्ट डेडिकेट किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे प्रेग्नेंसी के दौरान पति हमेशा उनके आसपास रहे हैं. 

इशिता के वीडियो को फैंस बेहद पसंद करते हैं. कमेंट कर हर किसी ने कपल की तारीफ की और कहा - आप दोनों हमारे फेवरेट हैं. 

वहीं कई यूजर्स ने इशिता और वत्सल को होने वाले बेबी के लिए दुआएं दी. यूजर्स ने कहा- आपका बेबी बहुत हेल्दी होगा. आप दोनों बहुत अच्छे पैरेंट बनोगे. 

इशिता दत्ता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में नजर आई थीं. वहीं पति वत्सल सेठ हाल ही में आदिपुरुष में दिखे थे. दोनों कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.