22 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रेग्नेंट पत्नी संग रोमांटिक हुआ एक्टर, बेबी बंप पर सिर रख किया किस, हो गया ट्रोल

दृश्यम फिल्म में बनी अजय की बेटी

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. 

इस प्रेग्नेंसी फेज को एक्ट्रेस अपने पति वत्सल सेठ के साथ बखूबी एंजॉय कर रही हैं. दोनों कई बार रोमांटिक फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. 

लेकिन इस बार इनकी हर वीडियो को पसंद करने वाले यूजर्स से वत्सल को खरी-खरी सुननी पड़ रही है. बताते हैं क्यों? 

इशिता ने हाल ही में क्यूट सा एक वीडियो पोस्ट किया, जहां दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे. 

वत्सल इशिता के बेबी बंप के ऊपर अपना सिर रखकर लेटे हुए थे. एक्टर के चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ झलक रही थी. 

इसके बाद वो बार बार पत्नी के बेबी बंप को किस भी कर रहे थे. दोनों के इस प्यार भरे मोमेंट को देख फैंस बेहद खुश हुए. 

फैंस ने लिखा- आप दोनों को किसी की नजर ना लगे. दुआ करते हैं आपका बेबी बेहद सुंदर और हेल्दी हो.

लेकिन वहीं कुछ यूजर्स को वत्सल का बेबी बंप पर सिर रखना पसंद नहीं आया और अपनी मुफ्त की सलाह दे डाली. 

ट्रोल्स ने लिखा- बेबी बंप पर अपना वजन मत डालो सर. ये ठीक तरीका नहीं है. एक और ने लिखा- बेबी बंप पर ऐसे मत लेटो.