बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं और प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं.
इशिता ने बताईं मुश्किलें
पर इस दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में भी इशिता ने बताया है. एक वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
इशिता इस वीडियो में अपने एक्शन्स से बता रही हैं कि प्रेग्नेंसी इतनी भी आसान नहीं होती.
कभी मूड स्विंग की दिक्कत तो कभी अचानक से पढ़ते-पढ़ते कन्फ्यूज हो जाने की दिक्कत सामने आती है.
इसके साथ ही कई बार हम दिन में सपने देखने लगते हैं तो अचानक से बेबी किक मारने लगता है.
कुछ मोमेंट्स स्वीट होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जब आप खुद को परेशानियों से घिरा समझने लगते हैं.
लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो यह जर्नी काफी ब्यूटीफुल होती है, ऐसा इशिता का कहना है.
इशिता ने इस वीडियो के कैप्शन में 'प्रेग्नेंसी लाइफ' लिखा है. साथ ही बताया है कि वह इस लाइफ को पसंद कर रही हैं.
जल्द ही इशिता मां बनेंगी. बीते महीने एक्ट्रेस का बेबी शावर हुआ था, जिसकी फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.