'डिलीवरी मैंने की, बच्चा पैदा मैंने किया...', पति ने नहीं रखा ध्यान, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

फोटो: इंस्टाग्राम

5 अगस्त 2023

32 साल की इशिता दत्ता मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, रात में बेबी परेशान करता है, पर वह मैनेज कर रही हैं. 

इशिता ने दिया बेटे को जन्म

इशिता ने डिलीवरी के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में इशिता पति वत्सल सेठ से एक शिकायत करती नजर आ रही हैं. हालांकि, वत्सल सो रहे हैं, उन्हें पता नहीं है कि एक्ट्रेस उनका वीडियो बना रही हैं.

इशिता कहती हैं कि डिलीवरी मैंने की, बच्चा पैदा मैंने किया पर थक कौन गया है? बच्चे के फादर. 

"कितने आराम से सो रहे हैं. इन्हें मेरी मदद करनी थी, पर देखो ये सो रहे हैं वो भी बेबी के पास."

"मैं मानती हूं कि बेबी थका हुआ है, पर इन्होंने ऐसा क्या काम किया है जो ये भी थके हुए हैं और सो रहे हैं?"

वीडियो के कैप्शन में इशिता ने लिखा है- डिलीवरी के कुछ घंटों बाद का नजारा. 

"हालांकि, इन्होंने मेरी मदद तो की काफी, पर थक गए थे. मेरे से ज्यादा ये सोए हैं हा हा हा."

बता दें कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ 19 जुलाई को बेबी बॉय के पेरेंट्स बने थे.