एक्ट्रेस की हुई नॉर्मल डिलीवरी, पति ने दिखाई ऑपरेशन थिएटर की झलक, Photos

फोटो: इंस्टाग्राम

24 जुलाई 2023

32 साल की इशिता दत्ता शादी के छह साल बाद बेबी बॉय की मां बनी हैं. एक्ट्रेस मदरहुड जर्नी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

इशिता ने दिया बेटे को जन्म

इसी बीच पति वत्सल सेठ ने इशिता की ऑपरेशन थिएटर से कुछ फोटोज शेयर की हैं.

यह डिलीवरी के बाद की फोटोज हैं. बता दें कि एक्ट्रेस की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. ऐसा हमारा नहीं फैन्स का कहना है. 

फोटोज में देखा जा सकता है कि वत्सल कितने खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, इशिता भी मुस्कुराती दिख रही हैं. 

इशिता के पैरों पर हरे रंग का कपड़ा है. डिलीवरी के तुरंत बाद एक्ट्रेस बेबी बॉय से मिलकर खुश होती नजर आ रही हैं. 

हालांकि, इशिता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुकी हैं और बेबी की देखभाल कर रही हैं.

वहीं, वत्सल भी बेबी के डायपर बदलने से लेकर उन्हें सुलाने तक की जिम्मेदारी ले रहे हैं. 

इशिता ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें न्यू डैड वत्सल अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे थे. 

बेबी के आने से दत्ता और सेठ परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है. इशिता तो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव नजर आ रही हैं.