15 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

युग को कब लॉन्च कर रहे सर? अजय देवगन ने दिया जवाब

अजय ने किया लाइव सेशन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने लाडले बेटे युग और बेटी न्यासा के बहुत करीब हैं. 

जब भी अजय को समय मिलता है, दोनों बच्चों संग टाइम स्पेंड करना प्रिफर करते हैं. 

देखा जाए तो अजय के दोनों ही बच्चे हेडलाइन्स में बने रहते हैं. फैन्स भी चाहते हैं कि दोनों जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखें.

हाल ही में अजय देवगन ने लाइव सेशन किया, जिसमें फैन्स के सवालों का सच्चाई के साथ जवाब दिया.

एक फैन ने अजय से पूछा कि उनके लाडले बेटे युग आखिर डेब्यू कब करने वाले हैं, वह उन्हें लॉन्च कब कर रहे हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए अजय ने कहा कि लॉन्च का पता नहीं, वह अपना लंच टाइम पर कर ले, वही बड़ी बात है.

कुछ दिनों पहले अजय ने बेटे संग पंजा लड़ाते हुए भी एक फोटो शेयर की थी.

कैप्शन में लिखा था कि अकेली एक लड़ाई, जिसे हर बाप हारना चाहता है.

अजय और युग की यह फोटो खूब चर्चा में रही थी. फैन्स को पिता- बेटे की क्यूट बॉन्डिंग पसंद आई थी.