28 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 की उम्र में पॉपुलर हो गई काजोल की बेटी, एक्ट्रेस को लगता है डर?

न्यासा पर गर्व करती हैं काजोल

न्यासा देवगन ऐसी स्टार किड हैं जो बिना फिल्मों में डेब्यू किए ही स्टार बन चुकी हैं. फैंस उनकी झलक पाने को बेकरार रहते हैं. 

न्यासा महज 19 साल की हैं. इतनी सी उम्र में उन्हें बड़े लेवल की पॉपुलैरिटी हासिल हो चुकी हैं. पैपराजी हमेशा ही उनकी फोटोज को कैमरे में कैद करना चाहते हैं. 

ऐसे में कई बार न्यासा ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन मां काजोल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी बेटी पर गर्व महसूस करती हैं. 

काजोल ने कहा- मुझे उस पर बहुत गर्व महसूस होता है. वो सिर्फ 19 साल की है, लेकिन पब्लिकली खुद को कैसे मैनेज करना है, अच्छी तरह से जानती है.

काजोल ने आगे कहा- उसे अभी पूरा अधिकार है मौज-मस्ती करने का. वो जो करना चाहती है, कर सकती है और मैं उसे पूरा सपोर्ट करूंगी. 

एक्ट्रेस ने कहा- मैंने भी कभी अपनी पूरी जर्नी में इस बात की परवाह नहीं की कि मैं नंबर वन पर हूं या नहीं. किसी ग्रुप का हिस्सा हूं या नहीं. 

काजोल मानती हैं कि- हर किसी को उसकी जिंदगी पूरी तरह से जीने का अधिकार है. किसी को भी उसकी उम्र, जेंडर या एबिलिटीज के आधार पर जज करना बहुत गलत है. 

काजोल ने साथ ही बताया कि उनकी मां तनूजा ने बचपन से ही उन्हें सिखाया है कि हमेशा किसी को वैसे ही ट्रीट करो, जैसा कि तुम खुद के लिए एक्सपेक्ट करते हो.

काजोल अपनी बेटी न्यासा को भी यही सीख देती हैं कि, चाहे जो हो जाए खुश रहना चाहिए. वो ही करना चाहिए जिसमें आपको खुशी मिले.