2 April, 2023 PC: Instagram

60 करोड़ का है अजय-काजोल का आशियाना, इतना खूबसूरत है न्यासा का रूम

काजोल-अजय का आशियाना

काजोल-अजय देवगन बॉलीवुड के स्टार कपल हैं, इनकी जोड़ी के फैंस दीवाने हैं. आज हम आपको कराते हैं, इस पावरकपल के आलीशान घर की सैर.

Pic Credit: Getty Images

अजय महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं. इसकी झलकियां उनकी फिल्मों में भी देखने को मिलती हैं. लेकिन क्या आपको पता है, उन्होंने अपने घर का नाम भी भगवान शिव पर ही दिया है.

अजय देवगन और काजोल मुंबई में एक लग्जरी हाउस में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. इसका नाम ‘शिवशक्ति’ है.

दोनों का घर मुंबई के जुहू इलाके में है. इसकी तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

ये घर का लिविंग स्पेस है. इसे व्हाइट थीम के साथ सोफा से लेकर सेंट्रल टेबल और शानदार शो-पीस से डेकोरेट किया गया है.

ये कपल के घर का डाइनिंग एरिया है, जो काफी ज्यादा लग्जूरियस है. यहां पर व्हाइट टेबल के साथ कुर्सियों पर व्हाइट कुशन रखे गए है.

अजय देवगन अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखते हैं. यही वजह है कि उन्होंने घर में एक इनडोर जिम भी बनवाया हुआ है.

अजय ने घर के गार्डन एरिया को भी खूबसूरती से सजवाया है. यहां आपको कई अलग-अलग पौधे देखने को मिलेंगे. इसकी झलक न्यासा की इस फोटो से बखूबी मिलती है.

अजय-काजोल के बच्चों का रूम भी उनके मनपसंद तरीके से डिजाइन किया गया है. उनके इस बंगले की कीमत लगभग 60 करोड़ बताई जाती है.