अजय देवगन-काजोल के बीच हुई खटपट? एक्टर बोले- कभी तो मान लिया करो गलती

20 जुलाई 2023

Photos: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आजकल अपनी वेब सीरीज 'द ट्रायल' को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए. 

द ट्रायल सीरीज में छाईं काजोल

एक फैन के सवाल का जवाब देने के बाद जब काजोल दूसरे सवाल पर आईं तो वह उनके पति अजय देवगन का निकला.

अजय ने पूछा था कि मेरी पत्नी कभी नहीं अपनाती कि वह गलत है, मैं उसे कैसे बदलूं?

काजोल ने कहा, "ये सवाल किसने पूछा है? मेरे पति ने पूछा है क्या? मुझे चेक करना पड़ेगा."

और फिर काजोल ने जवाब देते हुए कहा कि वो शायद कभी गलत होती ही नहीं है, क्या तुमने कभी इस बारे में सोचा है?

इसके बाद काजोल से एक फैन ने पूछा कि उसे अपनी बेस्टफ्रेंड से प्यार है.

इसपर काजोल ने सलाह देते हुए कहा कि ये जो कुछ-कुछ हो रहा है न वो बहुत भारी पड़ना है. कुछ भी करो, लेकिन कभी अपनी बेस्टफ्रेंड को आई लव यू मत कहना.

अजय देवगन और काजोल के बीच हुई यह नटखट सी नोकझोक लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 

बता दें कि काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' इसलिए भी लोगों के बीच पॉपुलर हो रही है, क्योंकि 29 साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है.