20 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

काजोल की बेटी न्यासा का कूल लुक, हैवी मेकअप-ऑफ शोल्डर टॉप में ढाया कहर

न्यासा ने लूटी लाइमलाइट

काजोल-अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन डेब्यू से पहले ही स्टार बन गई हैं. 

न्यासा सोशल मीडिया की जान हैं, वो बाहर कदम रखें और पैपराजी उनकी फोटो अपने कैमरे में कैद ना करे, ये तो पॉसिबल ही नहीं.

न्यासा हाल ही में भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर की बहन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई. 

पार्टी के लिए न्यासा ने जींस के साथ ऑरेंज कलर के ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप को पेयर किया था. 

लुक को कम्प्लीट करने के लिए न्यासा ने सिग्नेचर स्टाइल में बालों को खुला रखा था, वहीं हेवी मेकअप किया था. 

न्यासा का कूल लुक देखने लायक था. वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि पार्टी की सारी लाइमलाइट लूट ली. 

पार्टी में न्यासा के बेस्ट-फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि भी पहुंचे, जो हमेशा की तरह  ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़ों में डैशिंग लगे.

इसके अलावा इस बर्थ-डे पार्टी में आर्यन खान भी शामिल हुए, जो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.

न्यासा पार्टी लवर है, अक्सर ही बाकी स्टार-किड्स के साथ एंजॉय करती नजर आती हैं, जहां उनका हर अंदाज शानदार दिखता है.