14 April, 2023 Video Credit- Instant Bollywood

गलत नाम बुलाने पर चिढ़ गईं काजोल की बेटी, बोलीं मेरा नाम न्यासा नहीं...

क्या है न्यासा का सही नाम?

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह उनका नाम है. हाल ही में काजोल की बेटी अपने दोस्त ओरहान अवात्रामणि संग स्पॉट की गईं.


न्यासा को देखते ही पैपराजी न्यासा... न्यासा... न्यासा... चिल्लाने लगे. पहले तो न्यासा हंसते हुए कार में बैठ जाती हैं. 


इसके बाद वो पैपराजी से कहती हैं कि मेरा नाम न्यासा नहीं निसा है. बस फिर क्या था एक पल में पैपराजी ने अपनी गलती सुधारी और उन्हें निसा कहकर बुलाने लगे. 


अब पैपराजी ने तो खुद को करेक्ट कर लिया है, लेकिन ये बात जानने के बाद कई लोगों को बड़ा सा झटका महसूस हुआ. 


मतलब अब तक अजय और काजोल की बेटी को न्यासा के नाम से जानते थे, लेकिन न्यासा तो निसा निकलीं. 


कमाल की बात ये है कि इतने सालों से किसी ने न्यासा का सही नाम बताया भी नहीं. ना ही अजय देवगन ने कभी लोगों को करेक्ट करने की कोशिश की ना ही काजोल ने इस पर कुछ बोला. 



न्यासा का सही नाम पता चल गया ना, तो अब उन्हें निसा कहने की आदत डाल लीजिए.