9 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द अपनी फिल्म 'रेड 2' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में देखा जाएगा.
फिल्म में अजय देवगन का किरदार अमय पटनायक एक इनकम टैक्स ऑफिसर है, जो दादा भाई नाम के राजनेता के घर रेड डालने वाले हैं.
'रेड 2' का ट्रेलर मंगलवार, 8 अप्रैल को रिलीज हुआ. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कुछ मजेदार सवालों के जवाब भी दिए.
बातचीत के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि अगर उनके घर पर रातोरात काला धन आ जाए तो आप क्या करेंगे? इसपर एक्टर ने कहा, 'आएगा कहां से वो बताइए.'
फिर अजय से कहा कि इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं, अगर उनमें से कोई काला धन उनके लिए छोड़ जाए. इसपर एक्टर बोले, 'अब तक तो पता नहीं. आप मेरे घर भेज दीजिएगा फिर मैं सोचूंगा उसका क्या करना है.'
फिल्म 'रेड 2' के ट्रेलर की बात करें तो ये काफी दमदार है. इसमें अमय पटनायक अपनी 75वीं रेड दादा भाई के घर डालते नजर आ रहे हैं. दादा भी उन्हें नाकों चने चबवाने वाले हैं.
फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी नजर आएंगी. रितेश देशमुख फिल्म के विलेन दादा भाई के रोल में हैं.