हीरोइन बनेगी अजय देवगन की लाडली, बॉलीवुड में लेगी एंट्री? काजोल बोलीं, 'वो 22 की है'

8 APR 2025

Credit: Instagram

क्या सच में अजय देवगन और काजोल की लाडली बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं? क्या वो जल्द ही डेब्यू करेंगी?

निसा का डेब्यू!

इसका खुलासा काजोल ने किया है. काजोल ने बताया है कि क्या निसा भी हीरोइन बनने की इच्छा रखती हैं. वो बॉलीवुड में एंट्री लेंगी?

निसा अपने लुक्स के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं. वो अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में स्पॉट होती हैं, जिसके बाद उनके फोटोज-वीडियोज खूब वायरल होते हैं.

न्यूज 18 से बातचीत में काजोल ने बताया कि निसा की ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. वो फिलहाल तो बॉलीवुड जॉइन नहीं करने वाली हैं. 

काजोल ने कहा कि, ''बिल्कुल नहीं... नहीं, मुझे लगता है, वो 22 साल की हो गई है, होने वाली है अभी. मुझे लगता है उसने अपना मन बना लिया है कि अभी तो नहीं आने वाली है.'' 

काजोल ने आगे न्यूकमर्स को लेकर कहा कि उन्हें किसी से एडवाइस मत लो. सबसे जरूरी बात ये है कि अगर आप पूछेंगे मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होके बोलेंगे तुम्हें ये करना चाहिए. 

तुम्हें अपनी नाक बदलो, तुम्हें अपना हाथ बदलो, बालों का रंग बदलो, ये करो वो करो. और ये मेरी राय है और ये पूरी तरह से मेरी राय है. लेकिन मुझे लगता है कि ये आपका व्यक्तित्व ही है जो आपको अलग बनाता है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, काजोल आखिरी बार 2 पत्ती में नजर आई थीं. वो जल्द ही मां और सरजमीन में नजर आएंगी.