29 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

निसा का फ्रेंड्स संग नाइट आउट, फैन्स बोले- ये सही एन्जॉय कर रही लाइफ

निसा कर रहीं फ्रेंड्स संग एन्जॉय

अजय देवगन की लाडली बेटी निसा आजकल दोस्तों संग लंदन वेकेशन पर हैं. 

निसा के साथ उनके बेस्टफ्रेंड ओरहन अवात्रमणि भी गए हुए हैं, जिन्हें प्यार से सभी ओरी बुलाते हैं. 

ओरी ने सोशल मीडिया पर पार्टी और नाइट आउट की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

इन फोटोज में देखा जा सकता है कि निसा बेज कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. 

ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक, पोनीटेल और न्यूड मेकअप से निसा ने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. 

निसा के हाथ में मार्शमैलो स्टिक हैं, जिसे वह थोड़ा बर्न करके एन्जॉय करने वाली हैं. 

इस पार्टी का हिस्सा शनाया कपूर भी रहीं. पर ओरी और निसा की फ्रेंडशिप बॉन्डिंग ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. 

फैन्स को इस बार निसा का अंदाज काफी पसंद आया है. उनका कहना है कि ये सही अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

बता दें कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि निसा जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी. पर अभी वह दोस्तों संग पार्टी कर खुश हैं.