'धमाल 4' के लिए अजय देवगन ने कम की अपनी फीस, प्रोड्यूसर बोले- वो बाकी एक्टर्स के जैसे...

30 April 2025

Credit: Instagram

सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों कई सारी फिल्मों का हिस्सा बने हुए हैं. एक तरफ जहां उनकी 'रेड 2' रिलीज होने वाली है, वहीं दूसरी तरफ उनकी और दो फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं.

अजय देवगन की फिल्में

मई में 'रेड 2' के बाद, अजय 'सन ऑफ सरदार 2' और 'दे दे प्यार दे 2' भी लेकर थिएटर्स में आएंगे. इन फिल्मों के अलावा वो 'धमाल 4' के शूट में भी लगे हुए हैं जो एक एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म होने वाली है.

इनमें से तीन फिल्मों के प्रोड्यूसर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार हैं. हाल ही में उन्होंने अजय देवगन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक्टर से जुड़ा एक खुलासा भी किया है. 

भूषण कुमार ने 'न्यूज 18' संग बातचीत में बताया है कि अजय देवगन ने 'धमाल 4' के बढ़ते बजट के कारण, फिल्म के लिए अपनी फीस कम करने का फैसला किया है.

प्रोड्यूसर ने बताया, 'अजय और हमारा काफी अच्छा रिश्ता है. वो एक प्रोड्यूसर के एक्टर हैं. जब आप उनके साथ किसी फिल्म में काम करते हैं, तब वो आपको काफी अच्छे से सपोर्ट करते हैं.'

'जैसे हमारी फिल्म धमाल 4 एक बड़ी बजट फिल्म बन रही थी. तब उन्होंने हमसे कहा कि वो अपनी फीस कम कर लेंगे ताकि हम फिल्म बना सकें. वो बाकी एक्टर्स की तरह नहीं है. वो प्रोड्यूसर्स को समझते हैं और फिल्म को ही महत्व देते हैं.'

भूषण कुमार ने आगे ये भी कहा है कि वो अजय देवगन के साथ आगे और भी फिल्में बनाएंगे, 'मेरा उनसे रिश्ता काफी पुराना है. हमने तानाजी, दृश्यम, रेड जैसी फिल्में साथ बनाई है. हमारा साथ बादशाहो से शुरू हुआ था.'

'अब हम साथ धमाल 4 और दे दे प्यार दे 2 भी बना रहे हैं. मैंने उनकी कई सारी फिल्मों के लिए म्यूजिक भी बनाए हैं. अब उनकी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के म्यूजिक भी हम जल्द ही रिलीज करेंगे.'

अजय देवगन के पास इस समय कई सारे फिल्मों के सीक्वल हैं जिसमें से 'रेड 2', 'सन ऑफ सरदार 2' और 'दे दे प्यार दे 2' इसी साल रिलीज होंगी. बाकी 'धमाल 4', 'गोलमाल 5' और कॉप यूनिवर्स की फिल्में आने वाले समय में रिलीज होंगी.