अजय देवगन बहुत कम अपनी फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करते हैं.
पर जब भी करते हैं, देखते ही देखते ये फोटोज वायरल हो जाती हैं.
हाल ही में अजय देवगन ने बेटे युग के साथ दो फोटोज पोस्ट कीं. दोनों में बाप-बेटे की बॉन्डिंग जबरदस्त नजर आई.
अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा- किसी भी दिन का ये बेस्ट पार्ट है. बाप- बेटे के ये स्पेशल मोमेंट्स दुनिया की हर चीज के आगे बेस्ट हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है कि अजय और युग मस्ती- मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं.
मुंबई स्थित घर की बालकनी में सनसेट देखने के मजे लूट रहे हैं. अजय, बेटे के साथ खेल रहे हैं.
वहीं, युग इन फोटोज में खिलखिलाकर हंसते दिख रहे हैं. और ये स्पेशल मोमेंट्स बहुत कम इस तरह देखने को मिलते हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले अजय की फिल्म 'भोला' रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की.
जबकि, यह फिल्म 3डी में भी बनी थी. यह फिल्म साउथ फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक थी.