31 March, 2023 Photos: Instagram

अजय देवगन ने ठुकराईं जो फिल्में, उन्होंने बनाया दूसरों को स्टार, करोड़ों में हुई कमाई

अजय की रिजेक्टेड फिल्में

अजय देवगन आज बड़े स्टार हैं. एक फिल्म के वे करोड़ों चार्ज करते हैं. उनकी फिल्में हिट की गारंटी मानी जाती हैं.

लेकिन सक्सेसफुल अजय ने भी अपने करियर में कई बड़े मौके गंवाए हैं. एक्टर ने उन ब्लॉकबस्टर मूवीज को छोड़ा है, जिन्हें करने के बाद कईयों का करियर बना है.

जानते हैं अजय की रिजेक्ट की गईं उन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में, जिनमें काम कर दूसरे एक्टर्स की किस्मत बदली. 

'कुछ कुछ होता है' में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बन सकती थी. लेकिन एक्टर ने कुछ वजहों से फिल्म साइन नहीं की. बाद में ये रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ. 

कुछ कुछ होता है

'करण अर्जुन' में सलमान खान वाला रोल पहले अजय को ऑफर हुआ था. जब एक्टर ये फिल्म नहीं कर पाए तब सलमान को साइन किया गया. 

करण अर्जुन

पीरियड ड्रामा 'बाजीराव मस्तानी' ने रणवीर सिंह के करियर में चार चांद लगाए. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं भंसाली ने पहले बाजीराव का रोल अजय देवगन को ऑफर किया था. 

बाजीराव मस्तानी

सुनने में आया था कि अजय की मेकर्स संग फीस और बाकी चीजों पर बात नहीं बन पाई थी. अजय के इनकार के बाद भंसाली ने रणवीर सिंह को साइन किया था. 

'डर' में यश चोपड़ा अजय को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक्टर दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने की वजह से ये फिल्म नहीं कर पाए थे. तब ये रोल शाहरुख खान को मिला. 

डर

फिल्म 'पद्मावत' में अजय को डायरेक्टर भंसाली ने राजा रतन सिंह का रोल ऑफर किया था. मगर उनकी डेट्स खाली नहीं थी. फिर मेकर्स ने शाहिद कपूर को कास्ट किया.

पद्मावत