2 May 2025
Credit: Ajay Devgn
अजय देवगन आजकल फिल्म 'रेड 2' के लिए सुर्खियों में आए हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. अजय का डैशिंग और सीरियस अवतार लोगों को पसंद आ रहा है.
फिल्म रिलीज तो हो गई है, लेकिन अभी भी अजय इसके प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. जब भी अजय प्रमोशन के लिए किसी दूसरे शहर जाते हैं तो वो अपने प्राइवेट जेट में जाना प्रिफर करते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने उन खबरों पर विराम लगाया, जिसमें कहा जाता है कि वो पहले बॉलीवुड स्टार हैं, जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है वो भी 84 करोड़ का.
अजय और काजोल ने मिलकर सोचा था कि वो साल 2010 में एक प्राइवेट जेट खरीदेंगे, जिसमें वो कहीं भी जा सकते हों. लेकिन ये डील फाइनल नहीं हो पाई थी.
अजय ने कहा- हम लोग सोच रहे थे और प्लान कर रहे थे कि खरीदेंगे. एक डील हम लोगों ने सिक्योर भी कर ली थी, लेकिन फिर प्लान कैंसिल हो गया.
"कुछ चीजों को लेकर बात अटक गई और लॉक हुई डील को हम लोगों को कैंसिल करना पड़ा. तो ये सच नहीं है कि मेरे पास खुद का प्राइवेट जेट है."
बता दें कि अजय ने 6 सीट वाला Hawker 800 एयरक्राफ्ट खरीदने का सोचा था. जिसे वो पर्सनल और प्रोफेशनल यूज के लिए खरीदने वाले थे.