'सलमान-शाहरुख के घर रेड पड़ी तो...' सवाल सुन चौंके अजय, पूछा- मैं क्या मैनेज करूंगा?

9 APR

Credit: Yogen Shah

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार मूवी से रितेश देशमुख जुड़े हैं. वो दादा मनोहर भाई के रोल में दिखेंगे.

रेड 2 का ट्रेलर रिलीज

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय से एक रिपोर्टर ने ऐसा फनी सवाल पूछा. जिसका जवाब क्या देना है, वो अजय को समझ ही नहीं आया.

सवाल था- अगर इंडस्ट्री से सलमान खान और शाहरुख खान के घर पर रेड पड़ती है तो आप कैसे मैनेज करेंगे? क्योंकि आप एक ऑफिसर हैं.

अजय ने जवाब में कहा- मैं ऑफिसर फिल्म में हूं. मैं उनके घर नहीं जा रहा रेड डालने. मुझे क्या मैनेज करना है समझ नहीं आया है.

क्योंकि जब किसी के घर रेड पड़ रही होगी तो मैं अपने घर पर बैठा होऊंगा. जब मेरे घर रेड पड़ेगी तो वो लोग अपने घर पर बैठे होंगे.

तो कोई इसमें कुछ मैनेज नहीं कर रहा है. ये सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई थी. अजय भी मुस्कुराते हुए दिखे.

रेड 2, 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है. इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्टर किया है. मूवी में वाणी कपूर की भी एंट्री हुई है.

बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो, इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी.