26 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम


अजय देवगन ने बेटे युग संग लड़ाया पंजा, फैंस बोले- सिंघम V/s लिटिल सिंघम

अजय देवगन ने बेटे संग शेयर की फोटो

अजय देवगन उन सुपरस्टार्स में से हैं जो बहुत कम बोलना पसंद करते हैं, लेकिन जब बोलते हैं तो दुनिया सुनती रह जाती है. 

वीकेंड पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर बेटे संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. 

तस्वीर में अजय देवगन बेटे युग के साथ पंजा लड़ाते दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने पावरफुल कैप्शन भी लिखा है. 

अजय देवगन लिखते हैं, अकेली एक लड़ाई जिसे हर बाप हारना चाहता है. 

फोटो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन और युग दोनों एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाल कर गेम पर फोकस कर रहे हैं. 


बेटे संग अजय देवगन की तस्वीर और कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

सुपरस्टार के फैंस उनकी और युग की तस्वीर पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ये हैं बॉलीवुड के रियल हीरो. वहीं दूसरे ने लिखा, सिंघम V/s लिटिल सिंघम. कई यूजर्स युग को बॉलीवुड का अपकमिंग स्टार बता रहे हैं. 

ये पहला मौका नहीं है जब अजय देवगन ने अपने बच्चों के प्रति प्यार जाहिर किया है. इससे पहले भी अजय देवगन पोस्ट और इंटरव्यूज के जरिए बता चुके हैं कि वो अपने बच्चों से बेपनाह प्यार करते हैं. 

अजय देवगन अकसर ही बेटी न्यासा और बेटे युग संग मस्ती करते देखे जाते हैं.