2 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: आजतक
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन धूमधाम से जामनगर में कर रहे हैं.
1 मार्च की शाम पॉप सिंगर रिहाना ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी. रिहाना ने अपनी सिंगिंग और डांस से जोरदार समा बांधा. साथ ही अनंत और राधिका को ढेरों बधाई भी दी.
इस सेलिब्रेशन में आए मेहमानों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इनमें बिलियनेयर बिल गेट्स को अनंत अंबानी के साथ पोज करते देखा जा सकता है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी बेटी निसा देवगन और भांजे अमन के साथ सेलिब्रेशन शामिल हुए. उन्हें भांजे के साथ पोज करते देखा गया.
अजय देवगन ने अपने दोस्त और को-एक्टर अक्षय कुमार के साथ भी पोज किया. सेलिब्रेशन के लिए अजय ट्रेडिशनल लुक में थे, तो वहीं अक्षय ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम लगे.
करीना कपूर ने भी अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग पोज किया. लैवेंडर साड़ी में करीना कमाल लगीं. वहीं सैफ ने उनके आउटफिट को मैच करते हुए पर्पल शर्ट पहनी थी.
फेमस बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला का आउटफिट देखने लायक था. नताशा ने स्टील जैसा दिखने वाला कवर अपनी सिल्वर ड्रेस के पहना था. उनके पति आदर ब्लू पैंट-सूट में थे.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी संग अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन का हिस्सा बने हैं. कपल को ब्लैक आउटफिट में ट्विन करते देखा गया. उनकी जोड़ी कमाल लग रही थी.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भी अपने परिवार के साथ अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग बैश में शामिल हुईं. उन्हें खूबसूरत सिल्वर और गोल्डन साड़ी पहने देखा गया.
शुक्रवार शाम सेलिब्रेशन की शुरुआत ड्रोन शो से की गई थी. इसमें अंबानी परिवार के बनाए वनतारा के हाथियों और जानवरों को सम्मान दिया गया. ये शो देखने लायक था.
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन भी स्टाइलिश अंदाज में सेलिब्रेशन में शामिल हुए. दोनों ने गोल्डन और ब्लैकॉ आउटफिट पहने थे. तस्वीरों से साफ है कि ये सेलिब्रेशन कितना आलीशान था.