25 July 2025
PHOTO: Yogen Shah
टेलीविजन की चाइल्ड आर्टिस्ट रोशनी वालिया अब बड़ी हो गई हैं. जल्द ही वो अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगी.
PHOTO: Yogen Shah
फिल्म रिलीज से पहले वो इसके प्रमोशन में बिजी चल रही है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर और फैमिली को लेकर बात की.
PHOTO: Yogen Shah
रोशन से पूछा गया कि इंटरनेट पर उनके पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है? Hauterrfly संग बातचीत में उन्होंने कहा- मेरे पेरेंट्स अलग हो चुके हैं. उनका तलाक हो चुका है.
PHOTO: Yogen Shah
पिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पिता की फैमिली है. मेरी अपनी छोटी सी फैमिली है. इसलिए अब मुझे उनसे कोई मतलब नहीं है.'
PHOTO: Yogen Shah
रोशनी कहती हैं कि 'मेरी मां बहुत स्ट्रांग महिला हैं. उन्होंने हमारे सपने पूरे करने के लिए अपने सपने कुर्बान कर दिए.'
PHOTO: Yogen Shah
'वो हमारे लिए इलाहाबाद (जो अब प्रयागराज है) छोड़कर मुंबई आ गईं. अगर वो मुंंबई नहीं आती और हमसे कहती कि इलाहाबाद में ही रहना है, तो आज मैं जहां हूं वहां नहीं होती.'
PHOTO: Yogen Shah
'उनसे कई लोगों ने कहा था कि बच्चों को लेकर मुंबई जा रही हो. वहां कुछ नहीं होगा. वापस इलाहबाद ही आओगी. लेकिन उन्होंने सबकी बातों को अनसुना कर दिया.'
PHOTO: Yogen Shah
एक्टेस को टीवी पर 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'बालिका वधू', 'ये वादा रहा' और 'देवों के देव महादेव' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Yogen Shah