7 Aug 2025
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
'सन ऑफ सरदार 2' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
बॉलीवुड गलियारों में मृणाल और धनुष के रोमांस के चर्चे हैं. हाल ही में धनुष, 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग पर पहुंचें, जहां मृणाल ने गले लगाकर उनका वेलकम किया.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur, dhanushkraja
एक्ट्रेस धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कपल के रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
ये पहला मौका नहीं है जब एक्ट्रेस का नाम किसी हीरो संग जोड़ा जा रहा है. इससे पहले उनके और रैपर बादशाह के इश्क के चर्चे थे.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
दोनों को शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में साथ देखा गया था. हालांकि, बादशाह ने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि इंटरनेट पर चल रहीं खबरें झूठी हैं.
Video: X @Madhuri Adnal
पिछले साल मृणाल का नाम तमिल एक्टर सुमंत संग भी जोड़ा गया था. ये तक कहा गया कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन मृणाल ने शादी की खबरों को झूठ बताया.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. इस दौरान कुशाल टंडन संग उनके लिंकअप की खबरें आई थीं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया.
PHOTO: Instagram @therealkushaltandon
एक समय था जब माना जा रहा था कि एक्ट्रेस अर्जित तनेजा को डेट कर रही हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते थे. लेकिन अरिजीत ने एक इंटरव्यू में मृणाल को सिर्फ अच्छी दोस्त का दर्जा दिया.
PHOTO: Instagram @arjitaneja
अब मृणाल और धनुष का रिश्ता क्या कहलाता है, ये सिर्फ वही जानते हैं. हालांकि, अब तक दोनों ने अफवाहों पर चुप्पी साधी हुई है.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur